Maharajgnj News : पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस
ध्वजारोहण, रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय प्रांगण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। आजादी का यह पर्व विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों के बीच गर्व व उत्साह का प्रतीक बना। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगे की शान के साथ पूरे वातावरण में देशभक्ति का रंग बिखर गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर क्षेत्रवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की। विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह और श्री दलजीत सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शमसुल हुदा ख़ान, पी.एन. तिवारी, जय प्रकाश सिंह, कमलेश और उमेश जायसवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और स्वतंत्रता दिवस को केवल उत्सव नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने व उनके आदर्शों पर चलने का अवसर बताया। विद्यालय के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह, प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह और कॉर्डिनेटर नेहा डालमिया ने समस्त शिक्षकगणों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में जहां देशप्रेम की भावना जागृत कर गया, वहीं उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संकल्प भी दिला गया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल